Sunday 9 August 2015

गरीबी का अब ये इनाम सा लगता है

गरीबी का अब ये इनाम सा लगता है ,
अन्नदाता का तमगा भी इल्जाम सा लगता है।

खेतो के मुंडेरों पे वो बैठा हुआ गिद्ध ,
संसद में बैठा हुआ हुक्काम सा लगता है।

जो खोलता परते है अंधेरो की दिन में ,
अदीबों की गली में बदनाम सा लगता है।

लटकी हुई वो लाश कह गई ये कहानी ,
मोहब्बत का सफर भी नाकाम सा लगता है।

No comments:

Post a Comment

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...