Wednesday 29 October 2014

A new Approach towards Education System in India

Project Name : Chal Bharat Chal ( Under Manthan Trust )
Documentation by : Prateek Kumar Jain ( prateek.jain@manthantrust.com )
Helped By : Shoubhik Sinha ( Shoubhik.sinha@manthantrust.com )

1    Obtain the result of a particular student for 3-5 consecutive years , analyze it on the following parameters:
·         Subjects on which one scores good marks.
·         Subjects which are of his interest.
·         Are the subjects which are of his interest the same as subjects in which he is scoring.
·         Is the class’ overall performance low.
       Examining teachers at regular interval through a common exam so that they can be judged
            Monitory system of education in which students who are good in specific subjects should be encouraged to share their knowledge with others and juniors.
 Feedback from students of senior classes regarding changes in the study pattern or inclusion of anything that might help the juniors in their upcoming standards.
Teachers must specialize themselves in particular subjects rather than taking multiple subjects at primary and secondary levels.
Feedbacks about teachers from parents and children and this must be considered as points when considering promotion of that teacher.
 Standardization of courses for all schools and boards.
 Marks for sports.
Practical means of teaching should be given priority rather than theoretical means. Digitization of classroom.
Interaction at regular intervals among students of different school with common subject interest so that they can exchange their knowledge.
Encouraging students to pursue courses of their interest rather than opting for those courses which has always been popular and followed by masses generation after generation.




छठ पूजा के पावन अवसर पर मंगलकामनाएं। भगवान सूर्यदेव सबका मंगल करें, ऐसी उनके श्रीचरणों में प्रार्थना है।

सभे के शुभ बिहान..........छठ व्रत जइसन पवित्र आ संयमित त्योहार मनावे वाला समाज के हमनी हिस्सा बानी सन.......एकर हमनी का गर्व होखे के चाहीं........जय छठी मईया.......

 गंगा,गंडक,कोसी,कमला, बलान, पुनपुन, सोन, कोयल, बागमती, कर्मनाशा, फल्गु, करेह, नूना, किऊल चाहे जो भी नदी हो जो भी घाट हो , आज दिये से सजा बच्चो के उत्साह से पटा और व्रतधारियो के ओज से सुशोभित हो रहा होगा यहां शहर मे आंखे सुबह से खोज रही है कोई घाट मिले ऑर कानो को तलाश है की कही से शारदा पुत्री शारदा सिंहा की आवाज मे केलवा जे फरये ला घवद से ओहपर सुगा मंडराय, उ जे खबरी जनइबो अदित्य से सुगा दिहले जुठीयाय, उ जे मरबउ रे सुगवा धनुष से सुगा गिरे मुरुछाय सुगनी जे रोवय वियोग से आदित्य होऊ न सहाय सुनाई दे दे

छठ का त्यौहार है, हर मन में बिहार है


Tuesday 21 October 2014

जिन्दगी मे सदा रॉशनी के लिये ,

जिन्दगी मे सदा रॉशनी के लिये ,
हम बुझते रहे रॉशनी के लिये

कितने जुगनु की हिम्मत बढेगी अगर
मर गए आज हम रॉशनी के लिये

आंधीयों से सॉदा मुमकिन नही
ये बगावत सही रॉशनी के लिये

ना हॅ राहे ना राहिल ना मंजील कोई
बस सफर ही सफर रॉशनी के लिये

Saurav Kumar Sinha

Thursday 16 October 2014

गुहारे रोज आती है सतलज के किनारो से

गुहारे रोज आती है सतलज के किनारो से
हमे फुर्सत नही मिलती राशन की कतारो से

अच्छे दिन की आहट कब मेरे गांव मे पहुंचेगी  ,
चलो पुछ लेते है मुल्क के ठेकेदारो से

वही चर्चा मे थी शब भर कल कहकहो के बीच
जो बाते बोल आया था मॅ अपने राजदारो से

मिट्टी सबके साथ एक सा सलुक करती है
यही आवाजे आती है उजडी हुई मजारो से

'कुमार' फिक्र अपनी आज भी तुमको ना रहती है
कोई ये बात कहता था कभी अपने ई्शारो से

- Saurav Kumar Sinha

Monday 13 October 2014

उडने को आसमान बहुत है ,


उडने को आसमान बहुत है ,
मेरे लिये ये मकान बहुत है

आओ प्यार से मिल ले दोनो ,
लडने को दुनिया जहान बहुत है

चार पहिये की नही चारपाई की ,
जीने को ईतना सामान बहुत है

आसमान की ओर भी नही देखता
मुझपे तु है मेहरबान बहुत है

बेवफाई ,रंजो-गम, गीले शिकवे
सफर मे ईतनी थकान बहुत है


- Saurav Kumar Sinha

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...