Monday, 14 December 2015

एक शेर !!!

एक शेर

दुरी थी,डर था, कुछ खत थे और तुम
कंगन है बिंदिया है कुछ हम है और तुम

Monday, 9 November 2015

My Take On Bihar Assembly Election 2015

Congratulations to Nitish Kumar and Mahagatbandhan for a handsome victory in Bihar assembly elections 2015. I have been a keen observer of changing scenario post 2014 general elections around changing political,social scenario and mathematics in the country.
Bihar as a State on Political Map of the Country

Bihar has always played an important role in national politics. Starting from JP movement when opposition started to form a formidable force across the nation, Bihar always had a strong voice and people participated in national debates. Education has always been in the agenda of political parties ruling Bihar till date but the impact of education was never visible in their decision making while choosing their leaders in elections. I know its a matter of debate but I feel Anna Movement has made people across the nation politically educated and post movement cast or religion was not a decisive factor but development was, corruption was. We have seen how the people of Bihar have voted in 2014 elections. So abusing Biharis that they always vote on caste basis is wrong.

Reason for Nitish joining Laloo

There are many valid political reasons why NDA had a conveners from JDU in past. Nitish, George Farnandis and Sharad yadav trio have helped in shaping NDA in late 90s and till what we say "Modi-Shah Era" in BJP. As per my understanding BJP has always been a party that gave a lot of importance to intellectuals and were not guided completely from Nagpur in administrative matters. A lot of cases can be quoted where despite lot of pressure from the cadre , BJP listened to its internal democracy and took step that even made Nagpur angry.  India being a country of various strong ideologies , Its difficult for a party with confined and already established agendas to govern the country for long and peacefully. Polarization can help to some extent but again post polarization we have many sub divisions, therefore NDA as team was much more better and compatible with what BJP is today. When BJP took a side different from what was agreed for a prosperous NDA, Nitish Ji had no choice but to go alone in 2014 general elections. We all know the results of 2014 general elections. Though it was a change but it created an environment of "My way or Highway ". Other ideologies were trying to connect and in a democracy its important to have a strong meaningful opposition .

Reason for BJP joining HAM /LJP and making new NDA in Bihar 

Yes, I have to admit that this election was influenced by cast mathematics.  BJP had no choice as they couldn't have projected any substantial development model that they have executed in last one year across the country. Only way of getting in power was to polarize different segments based on caste. Bihar has a history of not getting divided in elections in the name of  religion and we have observed post mandal - kamandal era in Bihar as well. 

Election Campaigns 

BJP lost this election because of its bad or I can say worst election management. PM, HM , FM and other cabinet ministers started campaign in Bihar months back and so aggressively that It was first time in Indian democratic history a PM has done so many rallys in a particular state . To comment on kind of language used from both the sides is disturbing and demoralizing . But BJP being a national party and running govt of India must have done better in this aspect. When middle class voters look at BJP , they have Vajpayee Ji, Sushma Ji , Murli Manohar ji and other orators in their perceptive memory. But now a days we hear a lot from Sadhvi Prachi, Girira Singh, Sakshi Maharaj and Kailash Vijayvargiya . Mind the fact the Middle class voters are the most fickle minded voters across the nation . Negative campaign has impacted a lot and BJP must focus on it for next coming elections.

Biharis voted for BJP in 2014 and there must be reasons why they didnt this time. So in place of blame games , BJP should introspect. 


Saturday, 31 October 2015

मै हुं जो जॉन एलिया हुं जनाब मेरा बेहद लिहाज कीजिये

जॉन एलिया को समझना आसान नहीं है , भले ही पहली नजर में उनके किसी भी शेर में आपको गहराई नजर नहीं आए लेकिन ,उस शायरों के शायर के किसी भी लफ्ज को समझने के लिए , उस शायर को समझना , उसके वक्त को समझना बहुत जरुरी है।  गुफ्तगू को शायरी में बदलना , फलसफे के नए आयाम और कारागारी की जगह पे सादागरी।  जॉन एलिया की शायरी में अकेलापन  तो है ही लेकिन मेरे हिसाब से अंदाज सूफियाना है।

मै हुं  जो जॉन एलिया हुं  जनाब
मेरा  बेहद लिहाज कीजिये


शर्म, दहशत, झिझक, परेशानी..
नाज़ से काम क्यों नहीं लेतीं 
आप.. वो.. जी.. मगर.. वो सब क्या है
तुम मेरा नाम क्यों नहीं लेतीं

क्या सितम है की तेरी सूरत 
गौर करने पे याद आती है 

मै  भी बहुत अजीब हुं  इतना अजीब हुं  की बस
खुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं

मुझको आदत है रूठ जाने की
आप मुझे मना लिया करो



और आंख मूंदे गंतव्य की ओर अग्रसर हुं

सड़क पे अतिक्रमण है ,
ठेले है , रेहड़ी वाले है 
बची सड़क पे गाड़िया 
सरपट दौड़ने की चाह में 
हार्न बजा रही है 
जनता सरक सरक के 
ठेले से , गाडी से बचते हुए 
बीच का रास्ता चुन 
गंतव्य की  ओर  
आंख मुंदे अग्रसर है 
नालियो में प्रगति के प्रतिक 
कम्पनियो के प्लास्टिक 
जिनमे उनकी मंशा 
को पैक किया गया था 
आकाश की निहार रही है 
मै भुत के ज्ञान से 
भविष्य को बुनने की 
कोशिश कर रहा हु 
और आंख मूंदे 
गंतव्य की  ओर
अग्रसर हुं। 

Monday, 26 October 2015

दिल्ली कविता और मै

साहित्य और साहित्यकारों का दर्द हमेशा से यह रहा है की उसका परिवार उन लोगो तक सिमित है जो कही ना कही साहित्य लिखने से जुड़े है।  समकालीन कवियों की रचनाए समाज से कम जुड़ पा रही  है , लयबद्ध  कविता और छंदो से कविता की बढ़ती दुरी कविता का सौंदर्य कही ना कही कम कर रही है।  कवि  गोष्ठी और  कवि सम्मलेन की रचनाओ में  फर्क करना मुश्किल हो रहा है । लोग लिखने पे ज्यादा जोर दे रहे है ,पढने पे कम।  साहित्य में भी फैशन आ गया है , मार्केटिंग है।  ये अभी विवाद का विषय है की क्या इस दिखावे से कविता की आत्मा पे कोई असर पडेगा या ये एक मात्र तरिका है नवोदित कवियों का उस चार दिवारी को तोड़ने का जिसमे तथाकथित कवि अंगद पांव जमाए बैठे है।   बरहाल दिल्ली में भी मिला जुला अनुभव रहा पिछले एक महीने में , बेंगलुरु में निश्चित तौर पे काफी काम हो रहा है साहित्य पे।  आयोजको से ये अनुरोध है की वो नवोदित लेखको और कवियों को गद्य पढने पे जोर दे।  मै शुक्रगुजार हुं  दिल्ली में कम से कम मेरे लिए सीखने और समझने के लिए काफी रास्ते खुले है 


Saturday, 24 October 2015

कौन लूट ले जाएगा खजाने मेरे

कौन लूट ले जाएगा खजाने मेरे 
कुछ यु मोअतबर है फ़साने मेरे 

 तन्हाई में भी खलल  पड़ता है 
ढूंढ ले आओ नए ठिकाने मेरे 

किसी ने मुद्दत से दगा ना दिया 
कहा गए सब दोस्त पुराने मेरे 

तू यु ना चुरा मुझ से निग़ाहें 
तुझ पर नहीं है निशाने मेरे 

फिर जिक्र तेरा , मेरा मुकर जाना 
अभी भी असरदार है बहाने मेरे 




Thursday, 22 October 2015

तुम्हारे मौत के है हम जिम्मेदार कलबुर्गी

तुम्हारे मौत के है हम जिम्मेदार कलबुर्गी
हुआ तुझपे मेरी ही मौन का वार कलबुर्गी

लिखा तूने तो उसका ये असर होगा जमाने पे
कलम पैदा करेगी फिर से दो - चार  कलबुर्गी

जिन्होंने शब्द को चाहा बन जाए दरबारी
तुम्हारी मौत उनके लिए है हार कलबुर्गी

विचारो और गोली की एक लंबी लड़ाई में
तुम्हारी मौत ने भर दी है फिर हुंकार कलबुर्गी


Sunday, 18 October 2015

मुनव्वर राणा साहब ने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाया

हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार काशी नाथ सिंह और उर्दु के महबुब और मशहुर शायर मुन्नवर राणा ने भी साहित्य अकादमी पुरस्कार लॉटाया ..जिस देश मे सत्य की स्थापना का काम साहित्य ने किया हो जिसको गर्व हो अपनी भाषा की विविधता पे , जहा सूर और तुलसी केवल कवि नही वरण पुजनिय समझे जाते हो , जहां कविता ने धर्म को बल दिया , अजादी की लडाई मे स्वर दिया, प्रेरणा दी , आज उन सभी शब्द शिल्पियो को चॉतरफा घेरा जा रहा है , गाली दी जा रही है सभ्य समाज देख रहा है l  दंगाई बलवाई देश मे कानुन तय कर रहे है ऑर हुकुमत मौन है 

Saturday, 3 October 2015

मेरी कविता का हिस्सा है

सड़क पे गिरा हुआ "वो"
मेरी कविता का हिस्सा है
उसका हिस्सा
मेरे हिस्से से जुड़ कर
एक शुरुआत करते है
और हिस्सा बनने कि
कोशिश करते है
किसी सच की
उसके बाद सारा सफर
कट जाता है बाकी
हिस्सो को खोजने मे 

Wednesday, 30 September 2015

शान्ति कोई प्रस्ताव नहीं जिस पे वाद विवाद हो

शान्ति कोई प्रस्ताव नहीं जिस पे वाद विवाद हो , शान्ति एक आवश्यकता है।  दादरी में एक मंदिर से ये घोषणा हुई की फलां आदमी ने गो मांस खाया है तो भीड़ ने उसकी ह्त्या कर दी।  मृत की बेटी ने कहा की अगर मांस गो मांस ना हुआ तो क्या लोग उसके अब्बा को वापस ला देंगे ?  क्या इसी मन्दिर की बात हम १९९१  से कर रहे है या इसी प्रकार के मन्दिर की?

Monday, 21 September 2015

१९- २० सितम्बर 2015 दिल्ली हिंदी अकादमी का कवि सम्मलेन

कल दिल्ली हिन्दी अकादमी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने का मौक़ा मिला।  सच कहु तो जिंदगी की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से ये एक था।  इसमे मैंने कविता पाठ  तो नहीं की लेकिन जिस मंच पे मंगलेश डबराल , नरेश सक्सेना और लीलाधर मंडलोई जैसे लोग हो वो किसी भी हिंदी प्रेमी के लिए एक अविस्मरणीय पल है।   जिन कवियो को आज तक पढ़ा प्रेरणा ली और बहुत कुछ सीखा , उनको इतने पास से सुनाने और महसूस करने का मौक़ा मिला , लगा जैसे कविता के देश में मै एक अथक यात्रा कर रहा हु।  नरेश सक्सेना जी को सुनना और उनका काव्य पाठ अपने में एक दैविक अनुभूति है। उन्होंने "चम्बल" वाली कविता का पाठ किया और हाल में बैठे किसी भी शख्स की आँखे  सुखी ना रह सकी।  १८ भाषाओ के कवियों को सुनना और उनके अनुवाद को समझने के प्रयास के बाद इस बात पे गर्व है की हिंदी बड़ी बहन के नाते अपना कर्तव्य बखूबी निभा रही है।


Saturday, 5 September 2015

मेरे सुर में गाओ, एक सुर में , एक लय में

मेरे सुर में गाओ
एक सुर में
एक लय में
सुर ही काफी नहीं
शब्द भी मेरे हो
अक्षरसः वही जो
मैंने कहा कल
या
जो कहूँगा
पता है मुझे
भाव मेरे और तुम्हारे
कभी एक नहीं हो सकते
गाते गाते भाव
तुम्हे वो लिखने और
वही लयबद्ध करने पे
मजबूर करेंगे
जिससे मुझे नफ़रत है
और मेरे चाहने वालो को भी
अंततः मुझे तुम्हारे भावो को
शुन्य करना होगा
चाहे धर्मानुसार,
या दर्शनानुसार
इसलिए
मेरे सुर में गाओ
एक सुर में
एक लय में 

हमको मालूम है देश की हकीकत लेकिन

जब सरकारी योजनाओ ने देश के गाव देहात का दॉरा किया तो फाईलो मे छिपी सॅंपल गरीबी का कद ऑर नाक-नक्श बहुत भयावाह लगा l जब ये खबर संसद भवन पहुंची तो सभी ने एक स्वर मे कहा
"हमको मालूम है देश की हकीकत लेकिन

'कुछ' को खुश रखने को ग़ालिब ये माहॉल अच्छा है।"

Thursday, 3 September 2015

गा़लिब ये खयाल अच्छा हॅ

ना उनका मज़हब
उस इमारत को बनाने मे था,
ना हमारा धर्म उसको गिराने मे
ये तो समुद्र-मंथन हॅ ,
विष तो निकलेगा ही ..
सत्य को प्रमाण की आवश्यकता नही पडती
बाकी तुम प्रयासरत रहो ..
दिल को खुश रखने को
गा़लिब ये खयाल अच्छा हॅ

Thursday, 20 August 2015

अब वो मकान घर हो गया है

चार दीवारे थी ,
छत ,
सोने के लिए बिस्तर चादर
वो रात  दूर किसी देश की
समस्या सुलझता
साथी दिन में अपना
मकसद ले किसी
और के मकसद को पूरा करती
अब उस उजाड़ घर में
एक जोड़े ने घोसला
बना लिया है
अब वो मकान घर हो गया है 

Friday, 14 August 2015

हां है आजादी

हां है आजादी
बंद कमरे में रह के
अपने विचार व्यक्त करने की
बुद्धिजीवी होने की
आजादी सिर्फ उसके
झंडे उठाने की
जिसने इस बार लाल किले पे
झंडा फहराया
आजादी वही पढने की
जो समझाते है की
आजादी क्या  होती है
और आगाह करते है की
समझने के बाद रट लो
लेकिन उपयोग ना करो
क्योकि वो पाठ क्रान्ति का
आजादी वाली सिलेबस में नहीं है
आजादी जन-गण -मन गाने की
और " सारे जहां से अच्छा " पे
बहस करने की
सिर्फ इकबाल पे बहस की आजादी
आजादी लिखने की फिल्मे बनाने की
लेकिन सत्य पे आधारित नहीं
भाट -चारणो वाली कहानी
ताकि लिखने वाले की
आजादी बरकरार रहे
और भविष्य में
राज्य सभा की सीट मिल जाए



Tuesday, 11 August 2015

फ़िराक़ साहब के कुछ शेर : मेरे पसंदीदा

मै ये कहता हुं कि अफ़लाक से आगे हूँ बहुत । 
इश्क कहता है अभी दर्दे दिल उट्ठा ही नही ।।

क्या अजब तेरे चंद तर -दामन । 
सबके दागे-गुनाह धो जाए ।।

जिंदगी को वफ़ा की राहो में । 
मौत खुद रौशनी दिखाती थी।।

Sunday, 9 August 2015

गरीबी का अब ये इनाम सा लगता है

गरीबी का अब ये इनाम सा लगता है ,
अन्नदाता का तमगा भी इल्जाम सा लगता है।

खेतो के मुंडेरों पे वो बैठा हुआ गिद्ध ,
संसद में बैठा हुआ हुक्काम सा लगता है।

जो खोलता परते है अंधेरो की दिन में ,
अदीबों की गली में बदनाम सा लगता है।

लटकी हुई वो लाश कह गई ये कहानी ,
मोहब्बत का सफर भी नाकाम सा लगता है।

Saturday, 8 August 2015

रिक्शा वाला

उसके पैर पैडल के लिए थे
आँखे सडको के लिए
शरीर धुप की गिरफ़्त में
ज़ेब बैठने वालो की रहम पर
रिक्शा बैक वालो के
अपना था तो बस
वो हौसला
की शाम होते घर जाना है



Monday, 3 August 2015

कीमत क्या है यहाँ गवाही की

कीमत क्या है यहाँ गवाही की
जैसी आज्ञा हो जिल्ले - ईलाही  की

अभी नफ़रत बहुत है दिलो में
अभी जरुरत नहीं गंगा सफाई की

तुमने खरीदा वो कुछ और होगा
इस्मत बाकि है अभी रौशनाई की

मै कब से सच बोल रहा हु
अब सजा तो दे दो बेगुनाही की

भूख , भय , झूठ ,फरेब
बैनर लगवादें तुम्हारे खुदाई की  

Saturday, 1 August 2015

मेरी थकन के वास्ते कोई गीत गुनगुनाओ

मेरी थकन के वास्ते कोई गीत गुनगुनाओ
शाम-ए-सुखन के वास्ते कोई गीत गुनगुनाओ

जहा ग़म मिटे है तेरे हम आशिको के बीच
उस अंजुमन के वास्ते कोई गीत गुनगुनाओ

दो चार दिन में साकी हम भी फ़ना तो होंगे
बस इस घुटन के वास्ते कोई गीत गुनगुनाओ

कुछ कर्ज है ये ऐसा मर कर अदा ना होगा
एहले - वतन के वास्ते कोई गीत गुनगुनाओ 

Friday, 31 July 2015

एक शनिवार, मै और परवीन शाकिर

परवीन शाकिर  का नाम मुझे लगता है , हर उस  दिल में ताउम्र रहेगा जिसने कभी भी मोहब्बत की होगी और उस दौरान प्रेम पत्र में अपने अहसासो को और प्रखर बनाने के लिए एक दो मिसरे लिखे होंगे।  परवीन शाकिर उस नर्म नाजुक अहसास का नाम है जो ना तो उनसे पहले और ना तो उनके बाद अभी तक दिखी है उर्दू शायरी में।  हर मिसरा मन करता है गुनगुना ले , हर गजल, गीत, नज्म इतनी सादगी से लिखी हुई है  जैसे लगता है  हर लफ्ज आपस में गुफ्तगू कर रहे हो।  पूरा फ़न प्रेम से ओत - प्रोत , जिसमे कोई बनावट नहीं इसलिए वो अपने व्यक्तिगत अनुभूति के इतने करीब लगती है मानो वो शेर परवीन शाकिर  नहीं हम कह रहे है।

प्रेम में स्त्री की व्यथा हालांकि परवीन शाकिर  का केंन्द्रीय विषय रहा है लेकिन मेरा मानना है की प्रेम की मौलिक परिभाषा में लिंग भेद नहीं है  जिस वजह से उनके मिसरो का मूल भाव प्रेम है ना की  केवल स्त्री

"  कह रहा है किसी मौसम की कहानी अब तक 
जिस्म बरसात में भीगे हुए जंगल की तरह "
 ये भावनाए केवल स्त्री प्रधान तो नहीं हो सकती।  ये अभिव्यक्ति स्त्री पुरुष दोनों के लिए उतनी ही मौलिक है  जितना परवीन शाकिर  की कलम की स्याही में मोहब्बत।  ये वो दौर था जब आधुनिक उर्दू शायरी में खासकर पाकिस्तान में हिन्दू से छुआछूत कुछ कम हो गई थी।  हिंदी के अनेकानेक देशज शब्द आपको परवीन शाकिर  की नज्मे , गजलो में मिल जाएंगे।  यही कारण है की परवीन शाकिर किसी पारम्परिक शायरा की नक़ल ना बनते हुए , खुद का एक नया अंदाज तथा आयाम कायम कर पाई जो जनजीवन तथा जनमानस के काफी करीब है। 
रुपहली चांदनी में 
या कि फिर तपती दुपहरी में 
बहुत गहरे खयालो में 
कि बेहद सरसरी धुन में 
तुम्हारी जिंदगी में 
मै कहां पर हुँ।  

मोहब्बत के सफर के हर अंदाज को बड़े ही सलीके से व्यक्त किया हे , जहा कटाक्ष भी करना होता है तो उनका लहजा बड़ा ही कातिलाना होता है।  समाज पर व्यंंग करने के उनके लहजे के पीछे मोहब्बत का दर्द और शायरी की नक्काशी दोनों मौजूद रहती है।  

सुनते है क़ीमत तुम्हारी लग रही है आजकल 
सबसे अच्छे दाम किसके है ये बतलाना हमें 
इसलिए ये कह सकते है की परवीन शाकिर की शायरी में केवल मोहब्बत की कशिश और प्रेमियों के वियोग का ग़म  नहीं बल्कि हर वो अहसास मौजूद जो  किसी भी प्रकार से मोहब्बत को व्यथित करता है।  

लहू ज़मने से पहले खु बहा दे 
यहाँ इंसाफ से कातिल बड़ा हे 
परवीन शाकिर उस शायरा का नाम है जो  हर उस आयाम को अपने मिसरों में जगह देती है जिसका कही से भी ताल्लुक मोहब्बत से हो।  अगर मोहब्बत सफर है तो एक राहगीर की तरह परवीन शाकिर  ने बड़ी खूबसूरती से इस सफर के हर पड़ाव को बयां किया है।  इसमे माशुका का अल्ल्हड़पन भी है , समाज का प्रेम के प्रति नजरिया भी , और एकांतवास भी।  

Monday, 27 July 2015

बागडोगरा से लौटते हुए

मेरी आँखों पे चश्मा
इस लिए नहीं था ,
की
मै नज़र नहीं मिला पाउँगा
इस लिए था की नजर मिलाने पे
तुम
शर्मिन्दा ना हो जाओ
और अगर झुक नहीं पाती नजर
तो फिर टकराते
दो कभी ना मिलाने वाले किनारे
और मुझे फिर
चश्मा लगाना पड़ता
ताकि कोई हार ना जाए

Saturday, 25 July 2015

राजनीति, युवा ऑर भाषा

ये बात तब की है , जब मै एक प्रसिद्ध व्यंगकार संपत सरल को सुन रहा था। संपत जी ने बड़ी सफलता से ये सिद्ध कर दिया की जो काम साहित्यशिल्पी सदियों में करते है भाषा के स्तर का परिमाण और परिणाम स्थापित करने में , उसका सत्यानाश  राजनीतिक दल और प्रेमी एक दो चुनावी सभा में ही कर देते है।  इस बात में दो राय नहीं है की भाषा से महत्वपूर्ण और असरदार कोई और माध्यम नहीं है , अपनी किसी भी कही या अनकही भावनाओ को व्यक्त करने के लिए।   लेकिन ये बात भी सच है की ये कला हर सामान्य मनुष्य के पास है , जिसका प्रयोग वो लगातार करता है।  लेकिन समस्या तब आती है जब इसका प्रयोग ख़ास स्थितियो  में करना पडता पड़ता हे किसी ख़ास अंजाम के लिए ,, भावो की गहराई और शब्दों के पीछे छिपे अनकही मंशा के लिए।

देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है , चुनाव एक सामान्य प्रक्रिया है जो लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा है।  चुनावो में रिझाने के लिए भाषा का प्रयोग दशको से चल रहा है , समर्थक भी अपने प्रिय नेता के लिए चाय की चुस्कियो के साथ इसी भाषा की मदद से नुक्कड़ों पर दिन रात चर्चा करते रहते है।  साथ ही साथ आज कल सोशल मीडिया तथा इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से पढने तथा लिखने वालो को राजनीति पर  पढने के लिए बहुत कुछ मिल जाता है।

लेकिन जब हम उस भाषा को सुनते है जिसका प्रयोग राजनीति के लिए किया जाता है तो ज़रा शक होता है की क्या ये वही भाषा है जो सभ्यता का सबसे बड़ा अविष्कार रही है।  कोई भी दल इस 'अभद्र' प्रयोग से अछूता नहीं है।   सुनने वाले , पढने वाले इस अभद्र भाषा को रोज अलग अलग माध्यम से सुन रहे है पढ़ रहे है।  आक्रामकता जरूरी है , आक्रोश भी जरुरी है लेकिन इस आवेग में अगर हम मर्यादो को भूल जाए तो नुक्सान बहुत होता है , भाषा का भी और मंशा का भी।  हो यही रहा है , आवेग में राजनितिक पार्टिया तथा समर्थक भाषा के मूल तत्व को भूल कर केवल अपनी बात सिद्ध हो तथा बहस का निष्कर्ष उनके हक़ में निकले , के लिए भाषा का प्रयोग करते है जिससे भाषा की आत्मा मर जाती है जिसका काम भावो की स्पष्टता तथा विचारो में सामंजस्य बैठाना है।  सोशल मीडिया का बढ़ता प्रचलन एक ओर  जहा , नए लोगो को मंच प्रदान कर रहा है , वही दूसरी और रोक ( मॉडरेशन )ना होने की वजह से वो सारी सामग्री जन सामान्य के पास पहुंच जा रही है जिसका भाषा के मूल भाव से कोई लेना देना नहीं है , और ये अधिकता में आ रहे है प्रमुखत: राजनीति के क्षेत्र में।

आए दिन आप नेताओ को सुनेगे माफ़ी माँगते हुए, ट्विटर पे ट्वीट मिटाते हुए , संसद के पटल पे जवाब देते हुए। केवल भाषा के गलत प्रयोग की वजह से।  सोशल मीडिया जान संचार का आसान माध्यम बन चका है और इसके केंद्र मे है युवा , जिनकी समझ सोशल मिडिया के प्रयोगो की  ज्यादा  है , भाषा के मूल तत्व की कम।  जिसका परिणाम ये होता है की बहस या सामग्री डालते हुए इसका ख़याल नही रखा जाता की इसका असर क्या होगा तथा नुक्सान कितना भयावाह हो सकता है।  युवा भी इसका अधिकतम  प्रयोग राजनितिक दृष्टिकोण को स्पष्ट करने के लिए ही करते है।

अब बात युवा की आती है जो इसी अधिकतम सामग्री से सीख रहा है तथा दिनोदिन प्रयोग में ला रहा है।  मामूली बातचीत में आपको  ये आभास हो जाएगा की  साहित्य के माध्यम से जिस भाषा का ज्ञान लोगो को होना चाहिए वो नहीं हो पा रहा है तथा बोल चाल की भाषा में भी अभद्रता बढ़ गई है।  दोष  साहित्यकर्मियो  का भी है।  कूप मंडूक बने रहने का आरोप उनपर सदियों से लगा आ रहा है , जिसका परिणाम ये निकला की भाषा के प्रयोगो में जो डिसिप्लिन होना चाहिए वो बताने वाला तथा मॉडरेट करने वाला कोई रहा नहीं।

मै  ये नहीं कहता की फ्रीडम ओफ़ स्पीच का हनन होना चाहिए लेकिन भाषा को अगर हम केंद्र में रखते है अपनी बात स्पष्ट करने के लिए तो भाषा की आत्मा को ज़िंदा  रखना बहुत जरुरी है , मर्यादा बहुत जरुरी है।  वर्ना हर बहस केवल अगले बहस का मार्ग प्रसश्त करेगी।










‪#‎रात_की_बात_लप्रेक‬ ( लघु प्रेम कथा-लप्रेक )

मॅ मोदी सा बोलता गया ..
तुम मनमोहन सी चुप
होना क्या था 
इश्क लोकपाल बिल हो गया
तुम्हारे पिता भी अन्ना निकले
पता ही नही चला मेरे पक्ष मे हॅ
या विपक्ष मे
सगे संबंधी तो
रामदेव ऑर अग्निवेश की तरह
धीरे धीरे खिसक गए
अगर इंतजार हॅ किसी
राहुल गांधी का तो मॅ
अपने सारे किये हुए वादे पर
टर्न लेता हु
ऑर दुआ करो
मेरी जिन्दगी मे भी

 कोइ हेमा मालिनी टकरा जाए

Sunday, 5 July 2015

हम अपने शेर मे मुकम्मल हो जाते हॅ

अपने खत खुद को ही कहे जाते हॅ ,
ऑर अकेले ही याद--माजी़ मे रह जाते हॅ


घर पहुचता हॅ रोज कोई मेरे जॅसा
ऑर हम रास्ते मे कही रह जाते हॅ

तुम्हारा छोडो उन यारो पे हॅरत हॅ
जो तुम्हारे हक़ मे गवाही दे जाते हॅ

उनको हक भी नही समंदर पे सवालो का
जो मुसाफिर किनारो पे कही रह जाते हॅ

छप गई गजले रिसालो मे अदिबो के

हम अपने शेर मे मुकम्मल हो जाते हॅ

Sunday, 14 June 2015

Bhutan Bike Trip : Day 3 Phuenstoling to Paro : Birth Day on the roads of Bhutan

For the past two days , visit the links below

Day 1 : http://mriganksks.blogspot.in/2015/06/bhutan-bike-trip-ride-to-last-sangre-la.html

Day 2 : http://mriganksks.blogspot.in/2015/06/a-night-on-bank-of-river-torsa-day-2.html

अधोलोक में?
चलो, वहीं जाना होगा तो वहीं सही।
जितनी तेज़ चलेंगे,
यह राह बचेगी उतनी थोड़ी।
जो विलमते, पड़ाव करते पैदल जाएँगे
जाएँ-हम-तुम क्यों न कर लें सवारी के लिए घोड़ी?

 -  अज्ञेय



Third day from Phuenstoling started late as we all were in the hangover of last night . Idea was to reach Paro safe and yes it was my birthday .... A journey that is unknown , unpredictable and with challenges that we have all seen. Everyone started the day with a prayer ... prayer to see more and more adventure given the same kind of team effort that we had shown last night. 

Phuenstoling to Paro is about 175 kms ..... and we kick started around 1 PM and we planned to reach Paro by 7 PM. Well this was the day every body was waiting for, best views of Bhutan , best of the forests, no honking, no traffic and best part from our side was that we synchronized in the best possible way. One Hutchback followed by 7 bikes and then an SUV. We took breaks had lunch , snacks and lot of selfies....... I cannot forget Priyanka and Murari for their ,maiden efforts to take selfies at almost all stops. Our team had a lot of photographers to capture the moments .... so a stop resulted in a prolonged photo shoot and modeling event .... GBs of clicks and with 1000s of poses by almost everyone .... We saw some beautiful waterfalls and lush green mountains. 

I was sitting in the SUV behind with Ekta Shoubhik and Ishan.... I was lost for more than few hours thinking about the the travel... I wanted the same life were I worry more about the travel than destination, care less about the traffic than ride, worry more about the team than myself , respect time more than anything else ..... yes I was been taught by the nature and suddenly I started a second journey .... Journey to know oneself .... "यात्रा ही यात्री का मोक्ष होता हॅ"

The Journey was long and our all experienced drives showed their best talent on the turning mountains and we reached Paro around 7 PM . After a bit of struggle to find rooms we continued in a hotel were we took our evening snacks at a very affordable rate. So done a day gone in journey we reached paro so lets go to sleep ???

How can it be possible .... It was my birthday and the same week we had two more birthdays "Priti" and "Abheek".

So the party was planned and we all enjoyed like anything ...birthday celebration with friends and that too 20 in numbers ... I couldnt have asked for anything more ... Thank u God !!!

Lets go to sleep and Murari bhai will continue playing Mafia in a room .... One skill set that was added in everyone's resume.
















Saturday, 13 June 2015

A Night on the Bank of River Torsa : Day 2 Bhutan Bike Trip

Whenever you will pass through
river Torsa again in your life....
you will remember that night....
Tears will fall...
a lot ... 
because nothing will remain same ..
things will change and are... 
but not the memories....  
whenever u will pass the river torsa.... 
u will recall what went 
in moments 
and made a life time... 
a memory for life time 
stories when we grow old... 
along the golf ground 
in an arm chair some evening 
we will remember.... 

when we crossed river torsa that night


A Night that changed all of ours life for ever .... It all started from Phuenstoling , We sat for more than 6 hrs at a single place because our papers were not cleared by the immigration department. I still remember my first heated discussion ....with Ishan over others getting late and not coming to the immigration office on time. I think the day was made in such a way that nothing was going right for us. Paper work for 20 people, keeping 20 people together , keeping bikes in a good condition, Looking for a good camping spot ... finalizing the camping spot , putting up the tents , exploring Bhutan. I never saw that much lack of coordination in my life and still it seemed everything was OK .... not out of intention but I think our fate made our execution so complex that finally we decided to put a tent between two streams of River Torsa @ Phuenstoling. Credit should go to Abhishek and Preeti for their quest. Meanwhile me battling out with Priyanka on the issue of when will we leave that place where we were sitting for more than 5 hrs.... 
Finally a team was send to the river spot to fix uo the tent .... whoever came back gave an awesome feedback about the place and we all were happy .... 7 Bikes and two cars helped people reach there and of course the efforts made by Abhishek to commute so well in that terrine was commendable. We can see how much ishan was exhausted after he helped us out in complete paper work. Team helping mechanics near the Phuenstoling gate were burned out and were looking for a place to sit and relax. 

Till now everything was fine. Tent on place , river near by , mountain in the background, drizzling and we alll full with emotions and excitement for our first wild camping. When emotions flow ... Indians have a common game to play. "Antakshari" ....Murari and his songs in a peculiar ascent was one of the outcomes of the trip. And now it begins..... We got confirmation that the car that we brought from India cannot go inside Bhutan because the paper work was incomplete ... Lets find a new car in a new place keeping expenses in mind. Anyways again thanks to Ishan and Abheek for managing that. 

It started raining and people started to go inside their tents. It was not only raining , the chilling wind and the water current increasing in both the streams was creating the moment. Marines were busy in setting up tent again and again. To mention we had Shoubhik, Shreyas and Ishan as Marine in the crew :) . Now the food came .. biriyani from Phuenstoling. Its raining, too much humidity inside tents, no light, raining heavily, wind how can someone eat ? We gathered around a car and started distributing and eating whatever was possible. I had seen fear in many eyes till then. I was drenched and i dun know how many times. I have played those mind games with situations a lot in my life but this was new .... tents were flying, no place to sit all cloths saw that rain as well.  I was , as usual in my too and fro motion from 1st tent to last and can only hear uncomfortable emotions across them. Only first marine tent.. Shoubhik and shreyas because of an exhaustive day were trying to sleep. Rain continued and the water level was rising no light no regular mobile connections, new place , less idea about local place and yes ... flying tents. No one was in the mood of eating and all eyes were on increasing level of river Torsa. 


"Let's go from here" , I said to my self and then to the team .. we all gathered at a place and decided to leave the place. But where and how... stream in the water has raised to a level that its difficult to pass. Ankush and tanuj had a number of a dormitory near Phuenstoling - India gate . We called and booked the place. But the question was how to go there and all stuff lying on ground. As I mentioned because of clearance issue, driver was missing and only car was there . Who will drive that SUV full of people , luggage and mixed emotions across that stream. And a marine came to the rescue. Shreyas took the challenge to take girls across the river and bikers took their bikes across the stream.. Our next hero Mr. Putin Da ... What we call him ( Prateek Da ) took the challenge of packing and clearing the camping site with the team and in half an hour place was clear. Now a new problem, how to start a 220 as we had to push it and start, but in that terrine how will it be possible, another man of the moment Mr Akshay pushed the 220 for more than 20+ times at that place and we were amazed by the effort he was putting in each push. Finally it started and all left the place. A new problem, key for a bike was missing , we searched but didn't get in the car. We searched and searched and searched and the water level was rising ... We decided to leave the bike. and go to Phuenstoling. 

So we crossed the stream on our foot and came to safer side of the river leaving one of the bikes in the middle of two rising streams. But when we all reached Phuenstoling, finnaly we got our key exact at the moment when I grew an year older... Yessssss it was my "Happy Birthday ... 1st June 2015" . I couldn't have got better memories on my birthday ... 

A team went to collect the bike and we inside the hotel, unpacking our emotions and drenched luggage . I have just written and I am failing with each word to describe the situation we had at the river side... but as we said we were a team and we executed the task in the best possible way .... I have summarized a night that will be in our memories for ever ..... for ever .

ENJOY SOME RANDOM PICS....













Bhutan Bike Trip : Ride to last Sangre La : Part 1 : Darjeeling to Phuenstoling

It all started from a dinner table almost seven months back around 1st week of December at Suncity Apartments Bangalore. #FridayNight discussions .... Where to go next year as we all were going on a long exhaustive trip every year .... Is it Nepal ? Laddkah again ? .... finally after a lot of discussion we came up with and idea of going to Bhutan. Bhutan ? Seriously ? we searched on internet and information available were not enough to design a planned trip.

Finally whatever info we had we planned to tour around 26th may and return back on 6th June. As a first step we created the most awaited whatsapp group " Bhutan Trip ". From 27th Members it reduced to 20 and finally 20 members started their journey towards a common destination " Bagdogra" on 28th June 2015.

Bangalore - 8
Chennai - 5
Delhi - 1
Mumbai - 2
Muzaffarpur - 2
Kolkata - 3

What best start you can ask for ... Our Delhi team mate Prateek Gautam faced the first challange as his train got cancelled and at the last moment we booked a flight for him to Bagdogra. Second team at Kolkata waited for very long at the station for a journey to NJP that was estimated for 7 hrs but train was late for almost the same time .

Anyways, Me and my friend Abhishek started our Journey from Muzaffarpur as I was in my home town enjoying my holidays. We reached bagdogra on time @ 0400 hrs 29th Morning and took a guest house to relax and get fresh at Bihar Mod Bagdogra. Other teams arrived as  per schedule and we started our journey to Darjeeling and we all reached  there by night 8 PM via three SUVs that we booked from Bagdogra to a hotel / Guest House in Darjeeling.

And the fun begins ..... Half of the hotel was black out half of the team was enjoying playing Mafia and we had a hectic task to reach Phuenstoling on 30th June after driving 176 kms .....

30th Morning went in packing and adjusting luggage on a SUV ... luggage of 20 ppl and there came our first expert " Priti". She arranged the stuff in a manner that even driver was amazed. Struggling to clear papers and pay deposits ... we managed and fought a lot with vendors but managed to leave Darjeeling by 2 PM .

Our Plan was to reach Rambi and wait ..... post we reached 3rd Mile we discussed and started. Ankush Bhai riding a bullet 350 faced first major challenge and Bike got punctured while we were 12 kms from mangpu and around 30 kms from rambi ... Me Abheek Shoubhik Suren and Sajal lost in a dense forest with ideas ... what to do ... fog and falling darkness ... two major issues.... people who have seen Raaz hindi movie can recall the moment. Anyways Sajal and Abheek went on second bike and me and Shoubhik with the help of Ankush and suren pushed 350 cc engined bullet for 6 kms when Sajal and Abheek came with the help ... ray of hope. Middle of road in the light of mobile torch the mechanic managed to repair the bike but the Journey til Rambi through the dense forest and the fog present made so thrilling that for a moment we thought to stay at Mangpho in a hotel and start our journey early next morning. Others had put our tents near a dhaba 14 kms before maal bazar. Our first night in the tent .

How we reached that place ... All three bikes , busy Siliguri Gangtok road and turning roads cannot be explained.

Next morning we took bath in the near by river and started on time towards Phuenstoling and reached there around 11 AM .

What happened a day before were fresh in our minds , lot of discussion, anxiety , planning but with a aim to enjoy the trip. 20 people , 20 different hopes from the trip , 20 different outcomes for what happened a day before. We lagged for almost 8 hrs .....

Enjoy some random pics








Friday, 22 May 2015

आम चुनाव

दो बंदर , पेड पे अधिपत्य किसका हॅ इस लिये लड रहे थे , छोटे जानवरो को जो पेड पे रहते थे उनको बुला के मिटिंग की गई , फॅसला हुआ की आम चुनाव से निर्णय लिया जाएगा l अभी चुनाव आने ही वाले थे कि  पेड गिर गया , खाद पानी धुप की कमी की वजह से । अब चुनाव के लिये नया पेड चुना गया ऑर वहा पुराने पेड की फोटो टांग दी गई ऑर बाकी छोटे जानवरो के लिये राहत शिविर बनाने की घोषणा की गइ मगर चुनाव के बाद

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...