तुम्हारे मौत के है हम जिम्मेदार कलबुर्गी
हुआ तुझपे मेरी ही मौन का वार कलबुर्गी
लिखा तूने तो उसका ये असर होगा जमाने पे
कलम पैदा करेगी फिर से दो - चार कलबुर्गी
जिन्होंने शब्द को चाहा बन जाए दरबारी
तुम्हारी मौत उनके लिए है हार कलबुर्गी
विचारो और गोली की एक लंबी लड़ाई में
तुम्हारी मौत ने भर दी है फिर हुंकार कलबुर्गी
हुआ तुझपे मेरी ही मौन का वार कलबुर्गी
लिखा तूने तो उसका ये असर होगा जमाने पे
कलम पैदा करेगी फिर से दो - चार कलबुर्गी
जिन्होंने शब्द को चाहा बन जाए दरबारी
तुम्हारी मौत उनके लिए है हार कलबुर्गी
विचारो और गोली की एक लंबी लड़ाई में
तुम्हारी मौत ने भर दी है फिर हुंकार कलबुर्गी
No comments:
Post a Comment