कौन लूट ले जाएगा खजाने मेरे
कुछ यु मोअतबर है फ़साने मेरे
तन्हाई में भी खलल पड़ता है
ढूंढ ले आओ नए ठिकाने मेरे
किसी ने मुद्दत से दगा ना दिया
कहा गए सब दोस्त पुराने मेरे
तू यु ना चुरा मुझ से निग़ाहें
तुझ पर नहीं है निशाने मेरे
फिर जिक्र तेरा , मेरा मुकर जाना
अभी भी असरदार है बहाने मेरे
No comments:
Post a Comment