Sunday, 18 October 2015

मुनव्वर राणा साहब ने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाया

हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार काशी नाथ सिंह और उर्दु के महबुब और मशहुर शायर मुन्नवर राणा ने भी साहित्य अकादमी पुरस्कार लॉटाया ..जिस देश मे सत्य की स्थापना का काम साहित्य ने किया हो जिसको गर्व हो अपनी भाषा की विविधता पे , जहा सूर और तुलसी केवल कवि नही वरण पुजनिय समझे जाते हो , जहां कविता ने धर्म को बल दिया , अजादी की लडाई मे स्वर दिया, प्रेरणा दी , आज उन सभी शब्द शिल्पियो को चॉतरफा घेरा जा रहा है , गाली दी जा रही है सभ्य समाज देख रहा है l  दंगाई बलवाई देश मे कानुन तय कर रहे है ऑर हुकुमत मौन है 

No comments:

Post a Comment

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...