Sunday, 5 July 2015

हम अपने शेर मे मुकम्मल हो जाते हॅ

अपने खत खुद को ही कहे जाते हॅ ,
ऑर अकेले ही याद--माजी़ मे रह जाते हॅ


घर पहुचता हॅ रोज कोई मेरे जॅसा
ऑर हम रास्ते मे कही रह जाते हॅ

तुम्हारा छोडो उन यारो पे हॅरत हॅ
जो तुम्हारे हक़ मे गवाही दे जाते हॅ

उनको हक भी नही समंदर पे सवालो का
जो मुसाफिर किनारो पे कही रह जाते हॅ

छप गई गजले रिसालो मे अदिबो के

हम अपने शेर मे मुकम्मल हो जाते हॅ

No comments:

Post a Comment

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...