Friday, 22 May 2015

आम चुनाव

दो बंदर , पेड पे अधिपत्य किसका हॅ इस लिये लड रहे थे , छोटे जानवरो को जो पेड पे रहते थे उनको बुला के मिटिंग की गई , फॅसला हुआ की आम चुनाव से निर्णय लिया जाएगा l अभी चुनाव आने ही वाले थे कि  पेड गिर गया , खाद पानी धुप की कमी की वजह से । अब चुनाव के लिये नया पेड चुना गया ऑर वहा पुराने पेड की फोटो टांग दी गई ऑर बाकी छोटे जानवरो के लिये राहत शिविर बनाने की घोषणा की गइ मगर चुनाव के बाद

No comments:

Post a Comment

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...