Thursday, 21 May 2015

मेरा बिहार

ईतिहास की ताल पर 
वर्तमान का भुखा नाच , 
खाने को जुमले वादे ऑर 
पुरानी पंच वर्षिय योजना की फाईले 
कब तक बुद्ध ऑर अशोक को परोसोगे , 
यथार्थ की मार से 
भविष्य की छाती छलनी हो रही 
सब बने गांधारी ...
जहां होते हॅ ऍसे बीमार 
वो हॅ मेरा बिहार

No comments:

Post a Comment

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...