Monday, 13 October 2014

उडने को आसमान बहुत है ,


उडने को आसमान बहुत है ,
मेरे लिये ये मकान बहुत है

आओ प्यार से मिल ले दोनो ,
लडने को दुनिया जहान बहुत है

चार पहिये की नही चारपाई की ,
जीने को ईतना सामान बहुत है

आसमान की ओर भी नही देखता
मुझपे तु है मेहरबान बहुत है

बेवफाई ,रंजो-गम, गीले शिकवे
सफर मे ईतनी थकान बहुत है


- Saurav Kumar Sinha

No comments:

Post a Comment

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...