Friday, 26 February 2016

सबसे अच्छा होता है वक्त का मरहम

सबसे अच्छा होता है
वक्त का मरहम।
जो परत दर परत
यादो पे
नए गम की परत
बिना पूछे चढ़ाता रहता है।
बिना पूछे इस लिए,
वो मरहम की असंख्य
परतो के नीचे दबा हुआ
वो पुराना जो अब
अनकहा हो चुका है
ग़ुम हो जाता है।
कुरेदने पे दर्द तो होता है
लेकिन वो नहीं मिलता
जिसकी तलाश होती है
हां छिल जाता है पूरा
मेरा नया अस्तित्व भी
लहू लुहान हो जाती है
उसके ऊपर की सारी परते
और सड़ने लगता है
वर्तमान।  
लेकिन कुरेदने की तो आदत है
अब उस सड़न की आदत
हो गई है।


No comments:

Post a Comment

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...