Thursday, 18 February 2016

जिसका जवाब तय है

जिसका जवाब तय है
सत्यापित है
सर्वसम्मति से
लोकतंत्र में पारित है
उसका सवाल क्या है ?
ये सवाल उनसे जो
सवाल और  जवाब दोनों
तय करते है , लोकतंत्र में।
मेरा सवाल क्या है ?
मेरा सवाल है ,
जवाब कौन तय करेगा
और मेरे जवाब कौन
सत्यापित करेगा ?

No comments:

Post a Comment

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...