सब ताने है तीर कमान गंगा तेरे घाट पे
सिकुड गया है हिन्दुस्तान गंगा तेरे घाट पे
काशी को जीता जिसने भी पाप सभी धुल जाएंगे
अंधो की है सजी दुकान गंगा तेरे घाट पे
कोई टोपी बांट रहा है , कोई टोपी फाड रहा है
सबकी अपनी सजी दुकान गंगा तेरे घाट पे
बाबा तेरी पुजा को देश भर से आए है
चंद दिनो के कुछ मेहमान गंगा तेरे घाट पे
देश का छोडो , अब काशी मे आओ मिल के शामिल हो
देश का करने पिंडा दान गंगा तेरे घाट पे
नारो वादो और नफरत से अब भी पुरी अछुती है
बिसमिल्लाह की मिठी तान गंगा तेरे घाट पे
सिकुड गया है हिन्दुस्तान गंगा तेरे घाट पे
काशी को जीता जिसने भी पाप सभी धुल जाएंगे
अंधो की है सजी दुकान गंगा तेरे घाट पे
कोई टोपी बांट रहा है , कोई टोपी फाड रहा है
सबकी अपनी सजी दुकान गंगा तेरे घाट पे
बाबा तेरी पुजा को देश भर से आए है
चंद दिनो के कुछ मेहमान गंगा तेरे घाट पे
देश का छोडो , अब काशी मे आओ मिल के शामिल हो
देश का करने पिंडा दान गंगा तेरे घाट पे
नारो वादो और नफरत से अब भी पुरी अछुती है
बिसमिल्लाह की मिठी तान गंगा तेरे घाट पे
Nice verses
ReplyDelete