Friday, 8 April 2016

कोशिश पुल बनाने की

पुल बनाने की कोशिश कर रहा हु
दो शब्दों के बीच।
बहुत मतभेद हो जाता है
मेरे शब्दों में।
हर बार लिखु एक जैसा लेकिन
बिखर जाते है
जैसे ही किसी के सामने आते है ,
अलग अलग हो जाते है
और दिख जाता है मतभेद।
मै चुपचाप जुट जाता हु
मरम्मत में
अलग अलग शब्दों के ,
अलग अलग।
मजे की बात देखिये
वो शब्द जो कभी मेरे थे ही नहीं
हां जो कोशिश कर रहा हु
पुल बनाने की ,
वो पुल  मेरा है
और यात्रा हम सब की।


No comments:

Post a Comment

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...