Friday, 13 June 2014

वो भुल गए हो तो उन्हे याद दिला देंगे,

वो भुल गए हो तो उन्हे याद दिला देंगे,
उनके ही लिखे खत को उन्हे पढ के सुना देंगे

हमें उन्से मोहब्बत थी उन्हें हमसे शिकायत थी
ये राज जमाने को वो आंखो से बता देंगे

हम चुप तो रहे लेकिन वो हम से खफा फिर भी
वो बोल के तो देखे हस्ती भी मिटा देंगे

- Saurav Kumar Sinha

No comments:

Post a Comment

मौलवी साहब

पहले घर की दालान से शिव मंदिर दिखता था आहिस्ता आहिस्ता साल दर साल रंग बिरंगे पत्थरों ने घेर लिया मेरी आँख और शिव मंदिर के बिच के फासले क...